UP Election 2022 : BJP से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

स्वामी प्रसाद मौर्य

UP Election 2022 :  उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव अब बेहद करीब है, ऐसे में राजनीतिक चहल-पहल काफी जोरों से जारी हैं, वहीं चुनाव से पहले योगी सरकार को एक बड़ा झटका लग गया है। BJP  की तरफ से UP के पडरौना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बतां दे स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बहुजन समाज पार्टी में कार्यरत थे , जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए,वहीं स्वामी प्रसाद योगी आदित्यनाथ मंत्रालय में श्रम, रोजगार और समन्वय के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे।

BJP से इस्तीफा दे, सपा में हुए ज्वाइन

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली, जिसकी तस्वीर खुद सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकांउट ट्वीटर पर साझा की और लिखा- सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!