UP Election 2022 : अपर्णा यादव समेत मुलायम सिंह यादव के परिवार के इन सदस्यों ने नहीं डाला वोट, जानें क्या है वजह

arpana yadav

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जब मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार एक साथ वोट डालने के लिए निकला, तो कुछ प्रमुख सदस्य अनुपस्थित थे। रविवार को मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव वोट डालने नहीं पहुंचे, हालांकि उनके समर्थक शाम तक उनका इंतजार करते रहे।

बता दें कि यह पहला मौका है जब साधना गुप्ता, प्रतीक और अपर्णा ने वोटिंग से दूरी बना रखी थी। सूत्रों के मुताबिक, यादव खानदान और अपर्णा के पिछले महीने भाजपा में शामिल होने के बाद से ही संबंधों में खटास आ गई है।

aparna yadav

वह भाजपा के लिए प्रचार कर रही हैं और सपा के खिलाफ बोल रही हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव ने इटावा जिले के अपने पैतृक गांव सैफई में मतदान किया।