उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की गई है। जिसमें कुल 8 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। साथ ही खास बात ये है कि इसमें लखनऊ की 9 सीटों में दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।
पूर्व सांसद सुशीला सरोज को मलिहाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मोहनलालगंज सीट से अम्ब्रीश पुष्कर को टिकट दिया गया है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था कि लखनऊ की सीटों पर कब कौन सी पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करती है। जिसमें सबसे पहले अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं।