उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने बिहार में अपने सहयोगी दल बीजेपी के साथ यूपी में गठबंधन नहीं किया। अब पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की गई है। जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं।
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इससे पहले बताया था कि, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टी के तौर पर भाजपा नेतृत्व से अब तक सकारात्मक निर्णय की सूचना न मिलने की स्थिति में जद (यू) की तरफ़ से 26 सीटों की पहली लिस्ट जारी की जा रही है, उम्मीदवारों की घोषणा भी शीघ्र होगी।”
लेकिन फिलहाल 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है। हालांकि पार्टी नेता केसी त्यागी ने बताया है कि कुल 51 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है। यानी आने वाले दिनों में बाकी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।