यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के छठे चरण(Sixth Phase Polling) का मतदान संपन्न हो गया है. हालांकि यूपी चुनाव आयोग ने पोलिंग खत्म (शाम छह बजे) होने तक के आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं. वहीं, शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी वोट पड़े हैं. इस दौरान अंबेडकरनगर में सबसे अधिक 58.50 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि बलरामपुर में वोटिंग काफी धीमी रही और सिर्फ 48.53 फीसदी वोट पड़े हैं, जो कि छठे चरण वाले जिलों में सबसे कम हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज प्रात: 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ सात चरणों में प्रस्तावित यूपी विधानसभा चुनाव में अब तक छह चरणों में 403 में से 349 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं, आखिरी चरण का मतदान सात मार्च को होगा. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.