UP Budget-2022: अब बुजुर्गों को हजार रुपये पेंशन, सीएम योगी ने कहा- अगले 5 साल के विकास का लक्ष्‍य दर्शा रहा है यह बजट

आज योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 6.15 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट में कई योजनाओं में बजट को बढ़ाने के प्रावधानों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कहा कि अयोध्या में इंटरनेशनल एअरपोर्ट की स्थापना के लिए आवश्यक राशि का प्रावधान किया गया है।

लोक संस्कृति समाज की आत्मा होती है। भोजपुरी, अवधि, बृज बोली, बुंदेली बोलियों के लिए एकेडमी स्थापित हो, इन पर शोध हो इसके लिए संत कबीरदास भोजपुरी एकेडमी, अवधि, बुंदेली व बृज बोली के लिए अकादमियों की व्यवस्था की गई है।

राम जन्मभूमि सड़क निर्माण के लिए 300 करोड़ के बजट का प्रावधान है। वहीं बुजुर्ग पुजारियों व संतों के लिए जो उपेक्षित वर्ग था, एक पुरोहित कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।

युवाओं के लिए खासकर स्नातक और परा स्नातक को टेबलेट के लिए बजट में व्यवस्था की गई है। टॉपर छात्राओं को लैपटॉप देने का ऐलान। सामूहिक विवाह योजना के लिए 51 हजार रुपए कन्या की शादी के लिए उपलब्ध कराएंगे चाहे वो किसी भी जाति हो। इसके लिए राशि बढ़ाकर 600 करोड़ का प्रावधान किया है।

वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए की। किसानों को फ्री सोलर पैनल दिए जाने का प्रावधान भी बजट में किया गया है। प्रदेश में शुगर मिलों को विपरीत परिस्थितियों में भी बंद नहीं होने दिया। गन्ना किसानों के लिए इनिशिएटिव लेकर काम कर रही है।

तीन चीनी मिलें शुरू कीं। बंद चीनी मिलों को शुरू किेया। इस बार भी 6 जर्जर चीनी मिलों के आ​धुनिकीकरण के काम को सरकार ने अपने हाथ में लिया है। योगी सरकार बुंदेलखंड को प्राकृतिक खेती योजना से जोड़ेगी।

महाकुंभ के लिए प्रयाजराज कुंभ को यूनिक इवेंट बनाने के लिए बजट का खास प्रावधान किया गया है। साल में दो सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।