UP: समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर Income Tax के छापे, अखिलेश यादव ने कहा-UP सरकार अनुपयोगी है…

अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में रविवार को भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर INCOME TAX  की टीम ने छापे मारे। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस की और उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसा और कहा कि अनुपयोगी सरकार और क्या कर सकती है ?

वहीं UP में रविवार को भी समाजवादी पार्टी की नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं। इस पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा की ये बीजेपी की बौखलाहट को दिखाता है वो जानते हैं कि ये लोग अब चुनाव हारने जा रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं की समाजवादी विजय रथ रुकने वाला नहीं है और इसी के साथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये यूपी की सरकार अनुपयोगी है ।    

अखिलेश यादव ने कहा कि इस अनुपयोगी मुख्यमंत्री के राज में न तो युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है और न ही परीक्षाएं हो पा रही हैं। पेपर लीक हो रहे हैं। नौजवान परेशान हैं। किसान परेशान हैं और सरकार है कि उनकी बात सुनती ही नहीं है। अनुपयोगी मुख्यमंत्री को पता है कि जनता उन्हें हटा देगी इसलिए वो आयकर विभाग की रेड करवाकर हमें डराना चाहते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

शनिवार को भी हुई थी छापेमारी

बता दे कि शनिवार को भी सपा नेताओं के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी सरकार कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है, कांग्रेस भी अपने समय में ऐसे ही हथकंडे अपनाती थी ।