उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होने ट्वीट के माध्यम से किया, जिसके बाद अब बुधवार रात 12 बजे से राज्य की सभी महिलाओं को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। इस सुविधा की अवधि 12 अगस्त रात 12 बजे तक की होगी।
इसके साथ-साथ अब राज्य में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सरकारी बसों में सफर के दौरान किराया नहीं देना होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि- उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर सभी माताओं,बहनों और बेटियों को अगले 48 घंटे के लिए, सरकारी बसों में आज रात्रि 12 बजे से लेकर 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।