संयुक्त अरब अमीरात: तेज बारिश की वजह से दुबई में आई बाढ़, ओमान में 18 लोगों की हुई मौत

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मंगलवार को भारी तूफान आया। इस वजह से दुबई में भारी बारिश हुई और कई इलाके पानी में डूब गए।

मौसम में इस तरह के बदलाव से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया के सबसे बिजी एयर हब पर हवाई यात्राएं रोक दी गई।

बारिश सोमवार शाम को शुरू हुई और मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तेज हो गई और पूरे दिन जारी रही। इस वजह से कई जगहों पर पानी भर गया।

दुबई में 24 घंटे में 142 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि आमतौर पर साल में 94.7 मिलीमीटर बारिश होती है।

संयुक्त अरब अमीरात में बारिश की कमी की वजह से सही जल निकासी की कमी थी। इस वजह से वहां बाढ़आ गई है।

वहीं ओमान में बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई।

इसी दौरान बहरीन, कतर और सऊदी अरब में भी तेज बारिश हुई।