केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमीरपुर दौरा: NCOE डिग्री कॉलेज में बैडमिंटन कोर्ट समेत कई खेल परिसर का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर दौरे पर हैं। अनुराग ठाकुर ने यहां नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैडमिंटन कोर्ट, इंडोर हॉल, बॉक्सिंग हॉल, जूडो हॉल और रेस्लिंग हॉल का किया उद्घाटन। उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- इसके बनने से खिलाड़ियों को अच्छे कोच और बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सभी युवा खिलाड़ी यहां आकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिनका चयन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हमीरपुर में हुआ है। अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 12 साल पहले श्री प्रेम कुमार धूमल जी (उस समय के मुख्यमंत्री) ने इस स्टेडियम का शिलान्यास किया था। प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे यह अवसर दिया इस देश का खेल मंत्री बना कर , मात्र 10 महीने से कम समय में वह कर दिया जो 10 साल में नहीं हुआ था।