केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज हरियाणा दौरा: हरियाणा पुलिस के जवानों को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से करेंगे सम्मानित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। वह करनाल के मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में पुलिस के जवानों को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित करेंगे साथ ही वह प्रदेश भर में कुछ नई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनकड़ के साथ बीजेपी के कई पदाधिकारी नेता भी रहेंगे मौजूद।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे के दौरान दो सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पहले वह मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में पुलिस के जवानों को सम्मानित करेंगे और दूसरा वह हैफेड एग्रोमाल में हरियाणा एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन भी करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां प्रदेश भर में कुछ नई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे।

1- सांझी डेयरी का उद्घाटन
2- पानीपत एथेनॉल संयंत्र चीनी मिल का शिलान्यास
3- रेवाड़ी दुग्ध संयंत्र का शिलान्यास
4- इंटरनेट रेडियो-सहकारिता वाणी एप की शुरुआत