UGC-NET एग्जाम हुआ रद्द, गड़बड़ी के मिले थी इनपुट्स, जांच CBI को सौंपी

UGC-NET एग्जाम हुआ रद्द, गड़बड़ी के मिले थी इनपुट्स, जांच CBI को सौंपी

18 जून मंगलवार को हुई UGC-NET की परीक्षा केंद्र सरकार ने 19 जून बुधवार को रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे रद्द करने का आदेश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दिया।अब नए सिरे परीक्षा होगी। वहीं, इस मामले में सच्चाई जानने के लिए केंद्र ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ें – नीट परीक्षा विवाद: आम आदमी पार्टी की युवा शाखा ने धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

एक ही दिन हुआ था एग्जाम

बता दें कि UGC NET की एक ही दिन 2 शिफ्टों में हुआ था। UCG के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बताया था कि देश के 317 शहरों में परीक्षा हुई थी। 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 81% उपस्थित हुए थे। इससे पहले UGC NET का एग्जाम ऑनलाइन CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता था। लेकिन इस बार एग्जाम को ओएमाआर यानी पेन-पेपर मोड में हुआ था।