UAE: अल मिन्हाद जिले का नाम बदलकर ‘हिन्द सिटी’ किया गया, भारतीयों को होगा गर्व महसूस

संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बीते 29 जनवरी को अल मिनहाद जिले का नाम बदल कर “हिंद सिटी” के नाम पर रख दिया है इससे वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों में खुशी देखी जा रही है। बता दें कि हिंद सिटी 83.9 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और संयुक्त अरब अमीरात की कई अहम सड़कें यहां से होकर गुजरती है। इस इलाके में भारी संख्या में भारतीय लोगों के घर हैं इसलिए यह जिला अब हिन्द सिटी के नाम से जाना जाएगा।

स्थानीय समाचार एजेंसियों के अनुसार शहर को 4 अलग-अलग जोन में बांटा गया है जिन्हें हिंद 1, हिंद 2, हिंद 3 और हिंद 4 से जाना जाएगा। बता दें कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ-साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के शासक भी हैं।