Supreme Court में आज दो नए नयायधीशों की नियुक्ति, Supreme Court के नयायधीशों की संख्या मुख्य नयायधीश सहित 36 हुई

Supreme Court of India के नयायधीश के रूप में आज दो नए नयायधीशों की नियुक्ति हुई है। मुख्य नयायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों नयायधीशों को शपथ दिलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार की नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करके उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के खेमे में शामिल किया। बता दें कि अब सुप्रीम कोर्ट में नयायधीशों की संख्या मुख्य नयायधीश सहित 36 हो गई है।

जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के नयायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि जस्टिस राजेश बिंदल को 22 मार्च 2006 को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के नयायधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। तो वहीं जस्टिस अरविंद कुमार कर्नाटक हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के साथ-साथ गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य कर चुके हैं ,वह 13 अक्टूबर, 2021 से गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य नयायधीश के रूप में कार्य कर रहे थे।