पुणे पोर्श कांड में दो डॉक्टर गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का है आरोप

पुणे पोर्श कांड में दो डॉक्टर गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का है आरोप

पुणे पोर्श कार कांड में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। वहीं, अब इस मामले में दो
डॉक्टरों को नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ब्लड सैंपल के जरिए आरोपी के शराब पीने के बारे में जांच होनी थी लेकिन सैंपल गायब किए जाने के बाद यह पुष्टि नहीं हो पाई कि आरोपी ने कार ड्राइव करते वक्त शराब पी रखी थी।

पूछताछ के बाद आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आरोपी के ब्लड का सैंपल लेने वाले डॉ. हैलनोर को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उन्होंने फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. अजय तवारे के निर्देश पर ब्लड का सैंपल बदल दिया था। ब्लड सैंपल बदलने के लिए डॉ. हैलनोर को 3 लाख रुपये मिले। ससून अस्पताल का सीसीटीवी डीवीआर लिया जा चुका है। इस मामले में आईपीएस की कई धाराएं जोड़ी गई हैं।

मिली थी खुफिया जानकारी

पुलिस का कहना है कि आरोपी के ब्लड सैंपल को डस्टबिन में फेंक दिया गया था, उसकी जगह दूसरे व्यक्ति का ब्लड सैंपल उपयोग में लाया गया। पुणे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पहली जांच की रिपोर्ट आई और उसमें आरोपी के ब्लड सैंपल में अल्कोहल नहीं पाया गया। यहीं से संदेह पैदा हुआ और फिर हमें खुफिया जानकारी भी मिली कि ब्लड सैंपल कलेक्शन में कुछ हेरफेर हुआ है, इसलिए हमने शाम को अस्पताल में दूसरी ब्लड सैंपल की जांच करवाई गई।