Turkey Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 24000 के पार

तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद से शुक्रवार देर रात तक 24 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । बता दें कड़के की ठंड ने लगभग 10 लाख लोगों की पीड़ा को और बढ़ा दिया है। आपको बताए इस बीच दुनियाभर के देशों से राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं। भारत उन देशों में रहा जिसने सबसे पहले अपनी टीमों को रवाना किया। भारत ने मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान चलाया हुआ है।

बता दें तुर्किये के सरकारी मीडिया के अनुसार, तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस सप्ताह आए भूकंप में कम से कम 24,000 के करीब लोग मारे गए हैं और 80,052 घायल हुए हैं।