Turkey Syria Earthquake: भूकंप की वजह से 7500 – 8000 लोगों की मौत

IZMIR, TURKEY - OCTOBER 30: A view of a quake damaged site after a magnitude 6.6 quake shook Turkey's Aegean Sea coast, in Izmir, Turkey on October 30, 2020. (Photo by Mehmet Emin Menguarslan/Anadolu Agency via Getty Images)

तुर्की और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए भूकंप से भीषण तबाही मची है। वहीं बता दें तुर्की और सीरिया के बॉर्डर इलाकों में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से 7700 से 8000 लोगों की मौत हो चुकी है और इस संख्या में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है। सोमवार सुबहआपको बताए तुर्किए और सीरिया में सोमवार की सुबह 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।

बताए तुर्की के राष्ट्रपति ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तीन महीने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है। वहीं WHO ने इस बीच बाकी देशों से सीरिया की ज्यादा मदद करने की भी अपील की है।