तुर्की भूकंप: तुर्की में तबाही के सातवें दिन भी बचाव कार्य जारी, मरने वालों की संख्या 28 हजार के पार

तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आने के सातवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस भयानक भूकंप से मरने वालों की संख्या 28 हजार के पार हो गई है मरने वालों में एक भारतीय नागरिक का भी शव मिला है बता दें कि मरने वाले भारतीय नागरिक का नाम उत्तराखंड निवासी विजय कुमार बताया जा रहा है वह बिजनेस ट्रिप पर तुर्की थे उनका शव होटल से बरामद हुआ है।

6 फरवरी को शक्तिशाली 7.8 मैग्नीट्यूड की तीव्रता से आए भूकंप में लगभग 28 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुकें है। जहां इस तबाही से पूरे शहर में जगह-जगह मलबों का ढेर लगा हुआ है वहीं इस तबाही के बाद शहर में लूटपाट की घटना भी बढ़ गई है। पुलिस ने ऐसे लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया है जो लूटपाट की घटना में लिप्त हैं। बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने सख्त आदेश देते हुए कहा था की आपातकाल के समय ऐसे किसी भी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा जो लूटपाट, चोरी अपहरण जैसे मामलों में शामिल होंगे।