10 राज्यों में ट्रक और बस ड्राइवरों ने किया चक्का जाम, जरूरी सामान की Supply पर पड़ रहा है असर

नए कानून में ‘हिट एंड रन’ के मामलों में सख्त सजा के प्रावधानों के विरोध में सोमवार को पंजाब, राजस्थान समेत देश के दस राज्यों में ट्रक और निजी बस ड्राइवर्स ने विरोध प्रदर्शन किया ।


बता दें कि ड्राइवरों की इस हड़ताल से रोजमर्रा के लिए उपयोगी सामान की सप्लाई पर साफ असर पड़ रहा है । पेट्रोल पंप पर लोगों की लम्बी कतार देखने को मिल रही है ।


गौरतलब हो कि भारतीय न्याय संहिता में ऐसे ड्राइवरों के लिए 10 साल तक की सजा और सात लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं और पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचित किए बिना भाग जाते हैं ।