उत्तराखंड में बाढ़ से परेशानी, कई गांवों का सड़क से टूटा संपर्क

उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ के बाद मलबा आने से जगह-जगह सड़कें बंद हो गई है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में भी मलबा आ गया है, जिसको हटाने के लिए विभाग की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही है।

बताया जा रहा है कि, इस वक्त प्रदेश में तीन सौ तेरह सड़कें बंद है। चमोली जिले में हाईवे के धसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धंसने के कर्णप्रयाग से गेरसैंण की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।

हाईवे के दोनों तरफ कई वाहन फंसे है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।