इंसान को प्रकृति के करीब ला रही त्रिवेणी बाबा की अनोखी पहल

इंसान को प्रकृति के करीब ला रही त्रिवेणी बाबा की अनोखी पहल

ऐसे समय में जब दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति चिंता बढ़ रही है, हरियाणा में पर्यावरणविद् त्रिवेणी बाबा इंसानों को प्रकृति के करीब ला रहे हैं।

त्रिवेणी बाबा के नेतृत्व में जन आंदोलन के तहत, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कोने-कोने में त्रिवेणी (वट, पीपल और नीम) के पेड़ लगाए जा रहे हैं।

त्रिवेणी बाबा की इस मुहिम का असर सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में दिख रहा है। अब त्रिवेणी को हरियाणा और चंडीगढ़ के हर स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, पुलिस स्टेशन, पुलिस लाइन, जेल, अस्पताल, पशु चिकित्सालय में देखा जा सकता है।

प्रकृति प्रेमी त्रिवेणी बाबा अब तक लगभग 50 हजार त्रिवेणी और 40 लाख पेड़ लगा चुके हैं। उनका लक्ष्य 1 करोड़ पौधे और 1 लाख त्रिवेणी लगाने का है।