हरियाणा में बढ़ने वाला है भीषण गर्मी का टॉर्चर, 5 डिग्री तक तापमान बढ़ने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा वासियों को अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार है लेकिन इससे प्रदेश के तापमान में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। 6 जून को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है उससे उत्तर भारत में किसी भी तरह की राहत की उम्मीद नहीं हैं। वहीं, अगर प्रदेश में 1 जून के बाद से मौसम का हाल देखा जाए तो तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है।