संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन, हंंगामा होने के आसार

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हुआ और आज इसका छठा दिन है। संसद की पिछली बैठक 8 दिसंबर को हुई थी। लोकसभा में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म होने का प्रस्ताव पेश हुआ था और यह पास भी हो गया था और आज इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा होने के आसार है।

राज्यसभा में पेश होगा जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल

राज्यसभा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे।

वहीं, विपक्ष एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ने के लिए समय नहीं देने को लेकर हंगामा कर सकता है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने का वक्त नहीं दिया गया।