जम्मू-कश्मीर में G-20 की बैठक का आज दूसरा दिन, 29 देशों के 61 प्रतिनिधि करेंगे बैठक

जम्मू-कश्मीर में G-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक चल रही है. इस बैठक की शुरूआत कल से हुई थी.तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बैठक में चीन को छोड़कर 29 देशों के 61 प्रतिनिधि शामिल हुए है.

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा में NSG, मरीन कमांडो, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात है. इस दौरान सोमवार शाम इस मीटिंग में आए डेलीगेट्स ने डल झील में नोका विहार का आनंद लिया, एक वीडियो सामने आई जिसमें प्रतिनिधि नौका विहार करते नजर आए.

केंद्र सरकार राज्य में टूरीज्म को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. घाटी में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर मूलभूत सुविधाओं को बढाया जा रहा है. जी-20 में शामिल डेलीगेट्स के लिए कश्मीर के खास व्यंजन का इंतजाम किया गया है वहीं राज्य के कई खास कलाकारों ने फोक संगीत की प्रस्तुति भी दी.