शारदीय नवरात्रि का आज दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी की होती है पूजा-अर्चना

शारदीय नवरात्रों का आज दूसरा दिन है। मंदिरों में माता के भक्त मां ब्रह्मचारिणी की अराधना कर रहे है। देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है और मंदिरों में फूलों और रंगबिरंगी लाइटों से भव्य सजावट की गई है।

बता दें कि, नवरात्रों के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते और यह नवमी तिथि तक चलते है।

ऐसी मान्यता है कि मां भवानी नवरात्रि के नौ दिन पृथ्वी पर भ्रमण करती है और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करती है।