संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, दोनों सदनों में हंगामा होने के आसार

संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। बावजूद इस के दोनों सदनों में आज भी हंगामा होने के आसार है। बता दें कि, संसद का मानसूत्र 20 जूलाई से शुरू हुआ था, लेकिन पूरे सत्र के दौरान मणिपुर घटना के मामले पर हंगामा होता रहा।

वहीं, विपक्ष की मांग थी कि पीएम मोदी मणिपुर के मसले पर संसद में आकर बोले लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी रही। इसी बीच विपक्षी गठबंधन की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया।

बता दें कि, अविश्वास प्रस्ताव पर आठ और नौ अगस्त को हुई बहस के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर तंज कसा साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।