Bharat Jodo Yatra का आज अंतिम दिन, समापन समारोह में 9 दलों ने शामिल होने से किया इनकार

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो की यात्रा की शुरुआत 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से की थी जो 14 राज्यों की पैदल यात्रा करके कश्मीर तक पहुंचे हैं आज उनकी यात्रा का आखिरी दिन है। कश्मीर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह होगा जिसके लिए राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में सभी विपक्षी दलों को न्योता दिया था लेकिन 9 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार करने वालों में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने वाले विपक्षी दलों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, नेशनल कांफ्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, डीएमके, शिवसेना (उद्धव गुट) और कुछ अन्य दलों के नेताओं के नाम शामिल है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के शामिल होने पर अभी तक संदेह बना हुआ है।