आज धोनी और कोहली के बीच भिड़ंत से होगा आईपीएल 2024 का आगाज

आज धोनी और कोहली के बीच भिड़ंत से होगा आईपीएल 2024 का आगाज

आईपीएल 2024 का महाकुम्भ आज से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

यह मैच चेन्नई के आइकोनिक एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स का एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है। इस बार चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है।

धोनी ने आईपीएल शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज को नया कप्तान बनाया गया है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के पास है।

दोनों ही टीमें काफी शानदार हैं। आरसीबी के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और उम्मीद है कि आरसीबी की टीम डिफेंडिंग चैंपियंस को बराबर की टक्कर देगी।

आईपीएल 2024 का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी होगी।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग-11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप।

सीएसके की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।