स्वतंत्रता दिवस को लेकर पंजाब में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पंजाब में पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर और वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में राज्य भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

आईजी बाबू लाल मीना के के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया और आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की और पार्किंग में खड़े वाहनो की भी जांच की गई। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

बता दें कि, इस दौरान डीआइजी अजय मलूजा के अलावा एसएसपी हरजीत सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।