G-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV में लगाए गए फेस रेकोग्नीशन सॉफ्टवेयर

जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक में शामिल होने वाले दुनिया भर के नेताओं और दूसरे वीवीआईपी शख्सियत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

सुरक्षा का एक पहलू ये भी सुनिश्चित करना है कि रिकॉर्डेड उपद्रवी राष्ट्रीय राजधानी में न आएं। ये काम मैन्युअल रूप से करना करीब-करीब नामुमकिन है। लिहाजा उपद्रवियों को पहचानने के लिए एआई फर्म स्टैक खास सॉफ्टवेयर लगा रही है।

बता दें कि, स्टैक फर्म की खासियत तस्वीरों और ऑडियो डेटा से जानकारी निकालना है। फर्म ने दिल्ली की सभी सीमाओं पर लगे सीसीटीवी में एक सॉफ्टवेयर स्थापित किया है। ये सॉफ्टवेयर रिकॉर्डेड अपराधियों की पहचान करेगा और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में आने से रोकने में अधिकारियों की मदद करेगा।

आपको बता दें कि, स्टैक सॉफ्टवेयर जार्विस, सीसीटीवी, ड्रोन, टीवी या दूसरे वीडियो फ़ीड सहित कैमरा फ़ीड के जरिए जरूरी जानकारी निकालने में मदद करता है।