हरियाणा में बनेगा टाइगर पार्क, BIO डायवर्सिटी बोर्ड तैयार करेगा रिपोर्ट, एक सदी बाद दिखे टाइगर का असर

यमुनानगर जिले के कलेसर नेशनल पार्क में हरियाणा सरकार टाइगर पार्क बनाने की संभावना पर विचार कर रही है। बता दें इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने बायोडायवर्सिटी बोर्ड की कमेटी को इस पर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। राज्य सरकार एक माह में अपनी रिपोर्ट तैयार कर जून माह में होने वाली जैव विविधता बोर्ड की बैठक में इसे प्रस्तुत करेगी।