ठाकुर बांके बिहारी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये खबर, 5 जनवरी तक न लाएं मंदिर में बुजुर्गों-बच्चों को, पढ़िए वजह

नववर्ष और शीतकालीन अवकाश के दौरान वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने एक अहम निर्देश जारी किया है। इसका मकसद भगदड़ जैसी घटनाओं की आशंका को टालना है।

दूसरी ओर, जिला प्रशासन भी इस प्रयास में जुटा हुआ है कि बांके बिहारी के दर्शन कर नए साल का स्वागत करने के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को किस तरह नियंत्रित किया जाए, जिससे पिछली बार जैसा हादसा न हो। बता दें कि इस साल कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगदड़ के चलते हुए हादसे में एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। आपको बताए महामारी की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए भी सभी दर्शनार्थियों से कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी एहतियाती उपायों पर अमल करने का आग्रह भी किया गया है।