हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण : 4 जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतदान जारी, 27 को आएगा परिणाम

hr chunav

हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण में चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में ब्लॉक समिति की 559 और जिला परिषद के 78 वार्डों की सीटों के लिए मतदान जारी है। इन चार जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।

वहीं, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बता दें कि फरीदाबाद में जिला परिषद की 10, फतेहाबाद में 18, हिसार में 30 और पलवल में 20 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

जिला परिषद की सीटों पर 581 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 250 महिलाएं और 331 पुरुष शामिल हैं। वहीं ब्लॉक समिति की सीटों पर 2208 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 963 महिलाएं और 1245 पुरुष हैं।

इस मतदान के बाद हरियाणा के सभी जिलों का परिणाम 27 नवंबर को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित होगा।

बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव मतदान के लिए 1396 संवेदनशील और अति संवेदनशील मतगान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। इनमें 615 संवेदनशील और 781 अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं।

इनमें हिसार जिला के 265 संवेदनशील और 360 अति संवेदनशील बूथ हैं,जबकि पलवल में 211 और 295, फरीदाबाद में 84 और 84 और फतेहाबाद जिला में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अति संवेदनशील हैं।