ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक, भारत में किसे देनी पड़ी थी सबसे मोटी रकम?

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक, भारत में किसे देनी पड़ी थी सबसे मोटी रकम?

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा का तलाक हुआ, तो पांड्या को अपनी संपत्ति के 70 परसेंट हिस्से से हाथ धोना पड़ेगा। इन दिनों ऐसी कई खबरें तेजी से फैल रही हैं।

मगर क्या आप जानते हैं कि देश और दुनिया का सबसे महंगा तलाक कौन-सा है। दुनिया का सबसे महंगा तलाक माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स का था।

बिल गेट्स ने पत्नी मेलिंडा गेट्स को तलाक देते हुए 73 बिलियन डॉलर यानी 6 लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशि दी थी। दूसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं।

बेजॉस ने अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस को 2.75 लाख करोड़ रुपए का भुगतान करके तलाक दिया था। इस लिस्ट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क का नाम भी शुमार है।

उनके अब तक तीन तलाक हो चुके हैं। वो अपनी पहली पत्नी जस्टिन को हर महीने 1 करोड़ 40 लाख रुपए देते हैं। उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी तलुलाह रिले से 2 बार शादी की और 2 बार तलाक दिया।

पहले उन्होंने रिले को 34 करोड़ रुपए दिए तो दूसरी बार तलाक देने पर 1 अरब 35 करोड़ रुपए दिए थे। भारत में महंगे तलाक की लिस्ट में सबसे ऊपर अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम है। उन्होंने अपनी पत्नी सुजैन खान को 380 करोड़ रुपए देकर तलाक दिया था।