अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR में सर्दी से मिलेगी राहत, 2 और 3 जनवरी को शीत लहर चलने का अनुमान

दिल्ली सहित उत्तर भारत में कंपाने वाली सर्दी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली-NCR में सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया है। वहीं बुधवार को ठंड में कुछ कमी दर्ज की गई। सुबह से ही धूप निकली तो लोग घरों से बाहर निकले। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग ने नए वर्ष के पहले दिन से फिर ठंड बढ़ने की आशंका जताई है। 2 और 3 जनवरी को शीत लहर चलने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को फिर से ठंड लौटेगी। पंजाब और हरियाणा में 31 के बाद शीत लहर का दूसरा दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद 31 दिसंबर से पंजाब में शीतलहर जोर पकड़ेगी और घनी धुंध पड़ेगी और तीन जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा।