हरियाणा में फिर होगी बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन होने वाला है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।वहीं, विभाग ने दक्षिण पूर्व हरियाणा के 7 जिलों के लिए 23 मार्च को ऑरेंज और 21 जिलों के लिए 24 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है।

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने इन जिलों में ओलावृष्टि और तेज रफ्तार से चलने वाली हवाओं के लिए भी अलर्ट जारी किया है। वहीं, फिर से प्रदेश में बारिश और ओलवृष्टि होने से किसानों की परेशानी बढ़ने वाली है।

हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में लगभग 63 हजार हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों की मदद के लिए गिरदावरी कराने के निर्देश दिए है।