हरियाणा में आज भी जारी नहीं होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, इन छह सीटों को लेकर फिर फंसा पेंच

हरियाणा में आज भी जारी नहीं होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, इन छह सीटों को लेकर फिर फंसा पेंच

लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो चुके हैं. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं कर पाई है. सूत्रों की माने तो हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा प्रत्याशियों के चयन को लेकर एक बार फिर पेच फंस गया है।

एक बार फिर छह सीटों पर मथन करेगी सब-कमेटी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि सब-कमेटी ने पैनल तय करके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिए हैं. लेकिन गुरूवार को भी दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में गहमागहमी बनी रही. प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश दिग्गज नेता दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं.

वहीं, माना जा रहा है कि सलमान खुर्शीद और मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाली सब-कमेटी ने एक बार फिर प्रदेश में लोकसभा की उन छह सीटों पर मंथन किया, जिनके प्रत्याशियों को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों की माने तो रोहतक, सिरसा और अंबाला सीट पर कोई विवाद नहीं है. लेकिन भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार व करनाल पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

लगातार हो रही हैं सब-कमेटी की बैठकें

वहीं, दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा. पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी ने भी अपनी बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ सलमान खुर्शीद और मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की. पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा तथा राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सब-कमेटी के दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करके अपना फीडबैक दिया. इसके बाद हुई बैठक में खुर्शीद व मिस्त्री के अलावा हरियाणा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान की बैठक हुई.

सूत्रों की माने तो रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा से कुमारी सैलजा व अंबाला से मुलाना विधायक वरुण चौधरी के नाम पर अब कोई परेशानी नहीं है. इन तीन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर दोनों ही गुट लगभग सहमत हो चुके हैं. लेकिन करनाल, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम व फरीदाबाद के प्रत्याशियों के चयन को लेकर दोनों ओर से बनाए जा रहे दबाव के चलते ही अभी तक टिकटों का फैसला होने में देरी हो रही है.