WhatsApp के फीचर में हुआ बड़ा बदलाव, चुकाने पड़ सकते हैं पैसे

व्हाट्सप्प ने अपने फीचर में बड़ा बदलाव किया है। व्हाट्सप्प में अब से एड भी देखने को मिलेंगे। अभी तक व्हाट्सप्प एड की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब व्हाट्सप्प के हेड कैथकार्ट ने ही इसकी पुष्टि की है।

आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर में कैथकार्ट ने ही व्हाट्सप्प एड की खबर को खारिज कर दिया था लेकिन ब्राजील के एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में कैथकार्ट ने कहा कि व्हाट्सप्प में विज्ञापन दिखेंगे लेकिन मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखेंगे।

स्टेटस और चैनल में दिखेंगे विज्ञापन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विज्ञापन स्टेटस सेक्शन में नजर आएंगे। इसके अलावा चैनल में भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। व्हाट्सप्प ने एड की पुष्टि तो कर दी है लेकिन अभी तक यह नहीं बताया कि इसकी शुरुआत कब से होगी।

पहली बार 2019 में यह खबर आई थी

व्हाट्सप्प में एड को लेकर पहली बार 2019 में खबर आई थी लेकिन कंपनी ने कभी भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। बता दें कि यह नया एड फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज की तरह ही होगा यानी जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड दिखते हैं, वैसे ही व्हाट्सप्प में भी दिखेंगे।

यह विज्ञापन शुरुआत में सभी अकाउंट में दिखाया जाएगा लेकिन बाद में जिन यूजर्स को एड फ्री चाहिए होगा उन्हें इसके लिए पैसे भी चुकाने पड़ सकते हैं। जिसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लॉन्च हो सकता है।