दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ने सबसे जवान पार्टी के साथ की बेइमानी- AAP नेता सौरभ भारद्वाज

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के बाद फैसला आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने हुए मेयर चुनाव को वैध करार देते हुए ‘आप’ पार्षद को मेयर घोषित कर दिया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, दुनिया की सबसे नौजवान राजनीतिक पार्टी के साथ बेइमानी करती हुई पकड़ी गई’।

बता दें कि चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने बैलट पेपर में गड़बड़ी का हवाला देते हुए इस चुनाव को रद्द कर दिया था।