Punjab-Haryana का मौसम एक बार फिर हो सकता है खराब, बारिश की भी संभावना

पंजाब-हरियाणा का मौसम लगातार बदल रहा है, मौसम एक बार फिर खराब हो सकता है. आज से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है साथ ही 1 अप्रैल से बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. आपको बता दें कि पिछले 14 साल में मार्च महीने में तापमान औसत से 5 डिग्री ठंडा रहा.


हरियाणा पंजाब में पिछले कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई और ओले भी गिरे जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ. अब मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि बुधवार से बारिश के साथ तेज हवा भी चलने वाली है.


बारिश का कारण


मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान और इसके आस-पास के इलाकों में पश्तिमी विक्षोभ एक्टिव दिखाई दे रहा है, इस विक्षोभ को भारत की ओर बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. अगर ये विक्षोभ आता है तो मौसम एक बार फिर खराब होने की संभावना है.