लोकसभा का दसवां सत्र संपन्न..

7 दिसंबर 2022 को शुरू हुई 17वीं लोकसभा का दसवां सत्र 23 दिसंबर 2022 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, इस मौके पर सदन की अध्यक्षता कर रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 17वीं लोकसभा के दसवें सत्र के दौरान 13 बैठकें हुईं और 68 घंटे 42 मिनट तक लोकसभा की बैठक हुई. सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 97 प्रतिशत रही और कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों का संचालन किया गया।
प्रश्नकाल का उल्लेख करते हुए ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान सदन में 56 तारांकित प्रश्नों का मौखिक उत्तर दिया गया. 2760 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर सभा पटल पर रखे गए। इसके अलावा, नियम 377 के तहत सार्वजनिक महत्व के 298 मामले उठाए गए। सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के 374 मामले उठाए।

अध्यक्ष ने कहा कि स्थायी समितियों ने सदन को 36 रिपोर्टें प्रस्तुत कीं और सत्र के दौरान सदन के कार्य पर संसदीय मामलों के 02 विवरणों सहित 43 वक्तव्य सदन में प्रस्तुत किए गए। सदन के पटल पर कुल 1811 पत्र रखे गए।