Sonipat में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दिया लूट की वारदात को अंजाम…

हरियाणा में बीते दिनों कई लूट की वारदातें सामने आ रही हैं, वहीं ताजा मामला सोनीपत से हैं जहां दिन-दहाड़े बैंक कर्मियों से डंडो के जोर पर 20 लाख रुपए लूट लिए गए। आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़क किनारे सर पर सफेद कपड़ा लिए ये युवक पहले से ही बैंक कर्मियों पर ताक लगाए बैठा था। वहीं बैंक कर्मियों के पास पहुंचते ही उनकी चलती बाईक से चाबी निकाल लेता है. फिर क्या इसके बाद वहां मौजूद उसके दो साथी और आते हैं और बैंक कर्मियों पर डंडो से जोरदार प्रहार शुरु कर देता है, जिनमें डर के कारण एक कर्मचारी तो भाग खड़ा होता है, तो वहीं दूसरे कर्मचारी से लुटेरे डंडो से मार-मारकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं।

बता दें कि ये दोनों युवक मुकीमपुर के रहने वाले हैं और सेक्टर 12 की तरफ से वह आ रहे थे, वहीं दोनों ही युवक प्रिंस प्राइवेट लिमिट से जुड़े हुए है, यह कंपनी बैंको के ATM में पैसे डालने का काम करती है।

सेक्टर 12 की ओर से बाइक पर सवार हो कर आ रहे कर्मचारी जब साई बाबा मंदिर रोड पहुंचे  तो उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनके पास मौजूद 20 लाख रुपए पल भर में लूट लिए जाएंगे।

वहीं आईपीएस मयंक गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया है, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।