भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से जुड़ा है- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं उन्होंने सिडनी में आज (भारतीय समयनुसार) ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। प्रधानमंत्री ने इस प्रेस वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर बात करते हुए कहा कि ‘भारत और ऑस्ट्रलिया के संबंधो का परिप्रेक्ष्य केवल दो देशों तक सीमित नहीं है बल्कि यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है।’ उन्होंने कहा कि ‘क्वाड समिट में प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ हमने इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की। भारत ऑस्ट्रेलिया सहयोग ग्लोबल साउथ की प्रगति में भी लाभकारी हो सकते हैं’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है’।