रूस के राष्ट्रपति ने PM मोदी की तारीफ की, कहा- ‘मेक इन इंडिया’ के सकारात्मक परिणाम अर्थव्यवस्था में दिखा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी की जमकर तारिफ की है. उन्होंने कहा कि भारत के ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट का असर अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है.

इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर नहीं हुआ है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है.

उन्होंने रूस में घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत का उदाहरण दिया. पुतिन ने ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट की सराहना करते हुए कहा कि भारत को इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं.

यूक्रेन युद्ध के बाद से ही रूस कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. वहां की अर्थव्यवस्था इन प्रतिबंधों की वजह से डगमगा गई है और उद्योग-धंधों के लिए बाजार बंद हो गए हैं. ऐसे में राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि भारत के ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ही रूस में स्वदेशी प्रोडक्ट्स पर जोर दिया जाए और देश में ही जरूरत की सभी चीजें तैयार की जाएं.