दिल्ली में बदलने वाली है बस डिपो की तस्वीर, Hong Kong की तर्ज पर बनेगी पार्किंग

हांगकांग की तर्ज पर दिल्ली सरकार भी बसों के लिए बहुमंजिला पार्किंग बनवाएगी. इसके लिए 5 बस डिपो का चयन किया गया है, जिसमें ओखला सेंट्रल वर्कशाप-2, हसनपुर, वसंत विहार, हरि नगर एक और हरि नगर दो शामिल हैं. सबसे पहले वसंत विहार और हरि नगर डिपो में काम होगा करीब 12 एकड़ में ये डिपो फैले हैं. सरकार की योजना के मुताबिक छह मंजिला बस पार्किंग बनाई जाएगी, जिसमें प्रत्येक मंजिल पर चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद रहेगी. दिल्ली सरकार ने डीटीसी को इस संबध में प्रस्ताव बनाने को कहा है.

आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री 4 साल पहले इलेक्ट्रिक बसों के बारे में जानकारी लेने हांगकांग और चीन गए थे, लेकिन कोरोना के कारण इस योजना को आगे नही बढ़ाया गया। वहीं, अब सरकार इस योजना को 2025 तक पूरा करना चाहती है।

फिलहाल दिल्ली सरकार के पास डीटीसी और क्लस्टर बसों को मिलाकर कुल 7379 बसें हैं, जिनमें 300 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं, इस साल 1600 इलेक्ट्रिक बसों को और शामिल करने की योजना है. वहीं, दिल्ली सरकार टर्मिनल को भी बेहतर करने वाली है जिन टर्मिनल पर काम होना है उसमें नेहरू प्लेस, महरौली, नजफगढ़, आजादपुर व नरेला शामिल हैं.