आज से शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला, दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा पहला मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के बाद आज से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों का सीरीज शुरु हो रहा है. दोपहर 1.30 बजे से वानखेडे स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा. पहले मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नज़र आऐंगें.

साथ ही ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और ईशान किशन को आजमाया जा सकता है. वहीं विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल मध्यक्रम में नजर आऐंगें. तेज गेंदबाजी अटैक में मोहमद शमी और सिराज दिख सकते है.तो स्पिन अटैक का कमान कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के हाथ में होगा. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.

भारतीय स्क्वॉड-

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , उमरान मलिक और जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलियन स्क्वॉड-

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लभुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और नाथन एलिस