आफताब के Phone History में दिखा अनुपमा मर्डर केस का नाम, जानिए क्या था Anupma Murder Case और कब हुआ…

Shraddha Murder Mystery में पुलिस की ओर से जांच लगातार जांच की जा रही है, वहीं दिल्ली पुलिस ने आफताब के मोबाइल फोन की भी जांच की है।

दिल्ली पुलिस की ओर से मोबाइल फोन की हिस्ट्री में अनुपमा मर्डर केस पाया गया है। बता दें कि अनुपमा मर्डर केस श्रद्दा मर्डर केस की तरह ही दिल दहला देने वाला मामला था, जिसमें अनुपमा के पति ने शरीर के 72 टुकड़े कर उसे जंगलों में फेंक दिया था।

जानिए क्या था अनुपमा मर्डर केस ?

उत्तराखंड में 2010 में हुई घटना जिसमें पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने झगड़ा होने के बाद अपनी पत्नी अनुपमा गुलाटी को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं इसके बाद शव के 72 टुकड़े भी कर दिए थे । 17 अक्टूबर 2010 को घर में ही पत्नी की हत्या करने के बाद राजेश ने स्टोन कटर और आरी से शव के 72 टुकड़े कर दिए थे। उसके बाद उन्हें डीप फ्रीजर में छिपा दिया था और शव को ठिकाने लगाने के लिए वह रोजाना शरीर का एक टुकड़ा काली थैली में डालकर ले जाता था।

राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी अनुपमा की हत्या कर उसके शवों को मसूरी रोड पर जंगलों में टुकड़ों में फेंकता था। वहीं राजेश और अनुपमा के दो बच्चे भी थे और राजेश अपने दोनों बच्चों को बताता था कि मां दिल्ली गई है और कुछ दिन में आ जाएगी।

बता दें कि 7 साल बाद इस मामले में कोर्ट का फैसला आया था। अदालत ने राजेश गुलाटी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।