UP में भी ‘Tax Free’ हुई The Kashmir Files, अब तक 7 राज्यों में कर मुक्त की जा चुकी है फिल्म, जानें फिल्म में क्या है खास ….

The Kashmir Files फिल्म सिनेमा जगत के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा में है। 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ‘विवेक अग्निहोत्री’ ने फिल्म का चित्रण कुछ इस प्रकार किया है कि  IMDB ने फिल्म को 8.3 स्टार दे दिए हैं।

UP में ‘Tax Free’  हुई “The Kashmir Files”

वहीं फिल्म  The Kashmir Files  को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पूरी तरीके से टैक्स फ्री कर दिया है। इसकी जानकारी खुद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश में #TheKashmirFiles फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है”

फिल्म की कहानी जोरदार !

वहीं फिल्म की कहानी पर ध्यान दिया जाए तो फिल्म में पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की कहानी है,जिसे नायक कृष्ण की आंखों से देखा जाता है। फिल्म पूरी तरीके से लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखे खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाती है।

कई राज्यों में हुई Tax Free फिल्म !

उत्तर प्रदेश से पहले भी कई राज्य The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने का एलान कर चुकी है, जिसमें हरियाणा की मनोहर लाल सरकार, मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार और गोवा में भी मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। साथ ही कर्नाटक , गुजरात, त्रिपुरा ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है

PM मोदी ने भी की फिल्म The Kashmir Files की तारीफ…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद की प्रमुख घटनाओं, हस्तियों पर फिल्म बननी चाहिए। जैसे कश्मीर फाइल्स बनी है, इससे लोगों को सच्चाई पता चलती है और ये समझ आता है कि किस घटना के लिए कौन जिम्मेदार था और उन लोगों के कारनामे लोगों के सामने भी आना चाहिए, अगर किसी ने कुछ गलत किया हो तो जिन्होंने अच्छा किए उसके बारे में भी लोगों को पता रहना चाहिए।

लोगों के बीच पसंद की जा रही है फिल्म !

‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म लोगों के बीच भी काफी ज्यादा पसंद की जा रही है, सोशल मीडिया पर लगातार कश्मीर फाइल्स ट्रेंड कर रहा है, जो कि बताते हैं कि फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।