आपके पास भी है GUN ? और अगर आपको ये नई गाइडलाइन के बारे में नहीं पता तो अब हो सकती है मुश्किलें…

गन कल्चर पर पंजाब सरकार सख्त

खबर पंजाब से हैं जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन गल्चर पर सख्ती दिखाई है, CM मान ने गन कल्चर पर सख्ती बरतते हुए पंजाब में गन रखने के नियमों में बदलाव किए हैं । गन कल्चर पर सीएम मान ने नए निर्देश जारी करते हुए कहा कि पंजाब में गन रखने वालो की हर तीन महीने में लाइसेंस की जांच की जाएगी।

इसी के साथ गन रखने वालों को लाइसेंस रखना अनिवार्य होगा, और गन का लाइसेंस डिप्टी कमिश्नर की मंजूरी के बिना नहीं मिलेगा और हर तीन महीने में गन के लाइसेंस का रिव्यू किया जाएगा। इसी के साथ हथियारों को बढ़ावा देने वाले गाने भी बंद होंगे।

गन कल्चर पर सीएम मान ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पंजाब में हर्ष फायरिंग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी, शादी पार्टी और बर्थडे पार्टी आदि में हवाई फायरिंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पंजाब में आय दिन हवाई फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही थी, बीते दिनों जालंधर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा जिसमें एक युवक ने जमकर हवाई फायरिंग की साथ ही सोशल मीडिया पर पंजाब का एक वीडियो और वायरल हो रहा था जिसमें नाबालिग लड़की सूट सलवार पहने अपने घर के आंगन से हवाई कर रही थी। ऐसे ही तमाम मामलों पर रोक लगाने के लिए पंजाब सरकार ने गन कल्चर पर सख्त निर्देश जारी किए हैं।