आज से शुरू होगी कोलकाता में G-20 की पहली बैठक, कई देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

भारत की अध्यक्षता में इस साल जी20 की पहली बैठक बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज शुरू होने जा रही है। जी-20 की पहली बैठक सोमवार को न्यू टाउन के विश्व-बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी। इसमें भारत समेत 19 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बता दें 9 से 11 जनवरी तक होने वाली तीन दिवसीय बैठक के दौरान कई चर्चा सत्र व बैठकें आयोजित की जाएगी, जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

सदस्य के रूप में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, बैठक के पहले दिन विभिन्न देशों के करीब 60-70 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक के दौरान जी20 समूह से जुड़े कई देशों के प्रतिनिधियों के अलावा आइएमएफ, केंद्रीय वित्त मंत्रालय, नाबार्ड व विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों को बंगाल की समृद्ध संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। इसको लेकर यहां विक्टोरिया मेमोरियल से लेकर इंडियन म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, ठाकुरबाड़ी सहित सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों को विशेष तौर पर सजाया गया है, जहां का मेहमानों को भ्रमण कराया जाएगा।